(Opportunity to Earn More & Expand Your Business With Us)

OSK सुविधा केंद्र में आपका स्वागत है। क्या आप प्रति माह 30-50,000 रुपये कमाने के इच्छुक हैं?

केन्द्र एक कम लागत का व्यवसाय है जिससे जुड़ कर कोई भी छोटे या मध्यम स्तर का व्यक्ति आसानी से अच्छी कमाई कर सकता/सकती है।

बिजनेस करना चाहते हैं तो अपने ही शहर में खोलें  केन्द्र, कमाएं 20-50 हजार प्रतिमाह

rajasthan के बेरोजगार युवा अपने शहर में जीएसटी सुविधा केन्द्र खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर 20 से 50 हजार प्रतिमाह कमा सकते हैं।
इसके तहत युवाओं को नौकरी मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिती मे भी सुधार आएंगे।
आप भी यदि अपना बिज़नेस खोलने की सोच रहे हैं। तो आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलकर आप महीने के 50,000 रुपए कमा सकते हैं।
जीएसटी सुविधा केंद्र में आपको कम निवेश में अधिक कमाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं.
इसी तरह से ये जीएसटी संख्या के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यदि लोग आपके जीएसटी सुविधा केंद्र में आते हैं, तो कंपनी उसके लिए उनसे 750 रूपये तक पैसे प्राप्त कर सकते हैं| और इसमें भी आपको 30 से 40% तक का कमीशन मिल सकता है| इसके अतिरिक्त Digital Sign करवाने पर आप ग्राहकों से 700 रुपये तक चार्ज वसूल सकते हैं. और इसके लिए 25 से 30 प्रतिशत तक का कमीशन आपको मिलेगा|
यदि लोग आपके पास जीएसटी चालान बनवाने के लिए आते हैं तो कंपनी यह सुविधा देकर उनसे 200 से 300 रूपये तक का चार्ज करती हैं. जिसके बदलें में आपको कुछ 30 – 40 % तक का कमीशन मिल सकता है|

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म का फॉर्मेट खुलेगा आपको इसे भरना हैं और साथ ही इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी के साथ उस एरिया का भी विवरण देना होगा जहाँ पर आप यह केंद्र खोलना चाहते हैं|
इसके बाद अंत में आप अपने फॉर्म को सबमिट कर दें|

फिर कंपनी के जो Expert होंगे वो आपसे संपर्क करेंगे, और आपको Approval देंगे. Approval देने के बाद वे आपसे कुछ हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट ले सकते हैं, और उसके बदलें में वे आपको इसके लिए कुछ उपकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. इस तरह से आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी प्राप्त हो जाएगी|
अगर आपने अधिक पैसे कमाने का मन बना लिया है और आप अधिक मेहनत वाला काम नहीं करना चाहते हैं और आपके पास GST सुविधा केंद्र खोलने की योग्यता है तो आप GST सुविधा केंद्र के लिए Apply कर सकते हैं |

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक चीजें (Some Tools and Equipments Needs to Open GST Suvidha Kendra)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम इतनी जगह होनी चहिये, कि आप उस स्थान पर एक ऑफिस खोल सकें. जहाँ पर लोग आपसे इस सुविधा को लेने के लिए आ सकें. इसके लिए आपके पास 125 – 150 वर्ग मीटर की जगह होना काफी हैं

इसके अलावा आपके पास कुछ और उपकरण होने चाहिए, जोकि आपको इस केंद्र में उपयोग करने के लिए चाहिए होंगे. उनमें कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, स्कैनर एवं मोर्फो डिवाइस आदि चीजें आवश्यक हैं|
जब आप सभी सुविधायें लोगों को प्रदान करेंगे, तो आपको इसे अकेले में मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं, इसलिए आप अपने केंद्र पर 1-2 लोगों को रख सकते हैं, जिनको कुछ ज्ञान जैसे: डेटा की एंट्री कैसे होती है? एवं अकाउंटिंग का काम आदि के बारे में Basic Knowledge होना बहुत ही जरुरी है | 

नमस्ते, रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद। कृपया अपना नाम और संपर्क नंबर प्रदान करें, ताकि हमारा एक OSK एक्सपर्ट आपसे संपर्क कर सके और वही बता सके। धन्यवाद

हमे क्यों चुने ?

जीएसटी सुविधा सेंटर्स की सर्विस गुणवत्ता देश की सबसे सरल और आधुनिक है जिसमे फ्रैंचाइज़ी ओनर्स को मिलता है-

  • ट्रेनिंग सर्टिफिकेशन
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • 09 भाषाओं का 170 से अधिक टैक्स एक्सपर्ट्स की बैकेंड टीम का सपोर्ट
  • फ्रैंचाइज़ी ओनर और उनके ग्राहक के लिए मोबाइल एप्लीकेशन सपोर्ट

हमे क्यों चुने ?

  • 11 सबसे आवश्यक सर्विस वर्टीकल
  • 250 से अधिक सर्विस
  • विकसित सीआरएम पोर्टल
  • 07 लाख से अधिक क्लाइंट्स
  • एक मात्र मुद्रा लोन एप्लीकेशन प्रोवाइडर